मयंक चावला
आगरा, 19 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा जिले में ग्वालियर हाइवे के दक्षिणी बाईपास पर घने कोहरे में एक बस ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी। जोरदार ठोकर से पिकअप पर सवार जूता फैक्ट्री के तीन श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए है।
जूता फैक्ट्री से घर वापस जा रहे थे श्रमिक
आगरा-ग्वालियर हाइवे के दक्षिणी बाईपास पर अछनेरा थाना क्षेत्र में मंगुर्रा कट है। देर रात घने कोहरे में इसी जगह हादसा हुआ। एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक अपनी ड्यूटी खत्म कर मैक्स पिकअप पर सवार होकर घर की ओर निकल रहे थे। पिकअप कोहरे के कारण मुड़ने के बजाय थोड़ा आगे निकल गई तो ड्राइवर उसे बैक करने लगा। इसी दौरान ग्वालियर जा रही बस ने ठोकर मार दी।
हादसे में 20 अन्य घायल भी हुए
बस की रफ्तार अधिक होने के कारण पिकअप थोड़ी दूर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार तीन श्रमिकों की मौत हो गई। वहीं 20 अन्य घायल हो गए। अछनेरा थाने की पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है।