
कन्नौज, 21 सितंबर 2025:
यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से बलिया जा रही एक स्लीपर बस चालक को झपकी आने के कारण मिनी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई। इस बीच पीछे से आ रही कार भी उससे भिड़ गई। हादसे में पटना, बिहार निवासी हर्ष आनंद की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हो गए।
यह हादसा एक्सप्रेसवे पर तिर्वा क्षेत्र के पचोर गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली और तालग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज, तिर्वा ले जाया गया, जहां 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं शेष 20 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से लखनऊ भेजा गया। कार में सवार चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों में लखनऊ निवासी प्रियंका और सुमित, मऊ के अंश, मैनपुरी के अंकित, गाजियाबाद के गोपाल सिंह, बलिया के विमलेश यादव और गोपाल, आजमगढ़ के रुद्रांश व आशा सरोज, कन्नौज के अखिलेश और मोतिहारी (बिहार) निवासी राहुल शामिल हैं। हादसे की खबर पाकर डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।