Uttar Pradesh

आगरा मेट्रो: तुर्की की कंपनी संभाल रही टिकटिंग से जुड़े कार्य, अफसर बोले… हमारा कंट्रोल नहीं

मयंक चावला

आगरा, 22 मई 2025:

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान से तुर्की देश की मिलीभगत उजागर हुई थी। इसी के बाद देश में तुर्की के खिलाफ माहौल तैयार हो गया है। इस सबके बीच आगरा मेट्रो भी किराया संग्रह का जिम्मा संभाल रही तुर्की की कम्पनी के खिलाफ आदेश मिलने का इंतजार कर रही है। मेट्रो के पीआरओ पंचानन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।

पीआरओ ने कहा एसबीआई ने सौपा है तुर्की की कंपनी को काम, सरकार के आदेश का इंतजार

आगरा मेट्रो के पीआरओ पंचानन मिश्रा कहते हैं कि हालांकि आगरा मेट्रो के टिकटिंग का कार्य एसबीआई देख रही है। एफसी गेट व एमसीएमसी का कार्ड लांच किया गया है। इसकी देखरेख व टेक्नोलॉजी का कार्य भी एसबीआई प्राइमरी तौर पर देख रहा है। इस कार्य को सेकेंड या थर्ड पार्टी के तौर पर किसी दूसरी कम्पनी को दे रखा है। इसमे तुर्की की असिस कंपनी का भी नाम पता चला है। इस पर हमारा कोई डायरेक्ट कंट्रोल नहीं है। अगर सरकार की तरफ से कोई आदेश आता है तो इस पर विचार किया जाएगा। बता दें कि आगरा के अलावा भोपाल और इंदौर मेट्रो का भी इसी कंपनी के पास ठेका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button