Uttar Pradesh

देर रात तक चला रेस्क्यू…नौ मजदूर निकाले, दो की मौत, इंस्पेक्टर भी जख्मी

मयंक चावला

आगरा, 6 अप्रैल 2025:

यूपी के आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में चार जर्जर दुकानों के गिरने के बाद देर रात तक चले बचाव कार्य में सभी नौ लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इसमें इलाज के दौरान दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया। बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर आनन्द वीर सिंह खुद भी घायल हो गए। उनके साथ सक्रिय रही पुलिस टीम के जज्बे को सभी ने खूब सराहा।

शनिवार की दोपहर मरम्मत कार्य के दौरान गिरी थीं चार दुकानें

आवास विकास क्षेत्र स्थित सेक्टर-चार में ये हादसा शनिवार की दोपहर हुआ था। दरअसल यहां चार दुकानें एक दूसरे के ऊपर बनी हुईं थीं। दुकानें काफी पुरानी होने के कारण जर्जर थीं। इसी वजह से इनकी मरम्मत का काम चल रहा था। मजदूर काम मे लगे थे बताया जा रहा है लिंटर डालने का काम करते वक्त सभी दुकानें अचानक भरभराकर गिर गईं। भारी मलबे से बचने का किसी को मौका नहीं मिल सका।

बिना रुके चला बचाव कार्य, सात अन्य मजदूर सुरक्षित, पुलिस के जज्बे को सभी ने सराहा

सूचना पाकर मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के साथ आम लोगों ने भी मलबा हटाने का काम शुरू किया सभी अपनी क्षमता के अनुसार मदद में जुटे थे कई जेसीबी मशीनें भी मलबा हटाने में लगी रहीं।
जगदीशपुरा के इंस्पेक्टर आनंदवीर मलिक भी बिना एक पल गंवाए पूरी पुलिस टीम के साथ बचाव कार्य में जुट गए। दोपहर से शुरू किया गया बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा। जैसे जैसे लोग मिलते जा रहे थे उन्हें हॉस्पिटल भेजा जाता रहा। एक के बाद एक नौ मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। बचाव कार्य मे जुटे इंस्पेक्टर आनन्दवीर पर भी लोहे का एक भारी गर्डर गिर गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इधर इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। अन्य सात मजदूर सुरक्षित हैं। लोगों ने बचाव कार्य में जुटी पुलिस के जज्बे की खूब सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button