Sports

आगरा की बेटी ने टी20 इंटरनेशनल में रचा नया कीर्तिमान, दीप्ति शर्मा बनीं 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज

दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में 150 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया और वह मेन्स व वूमेन्स दोनों में यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गईं

खेल डेस्क, 27 दिसंबर 2025:

भारतीय महिला क्रिकेट को एक बड़ी उपलब्धि मिली है, जब टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने विमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। यह कीर्तिमान उन्होंने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान हासिल किया।

मेन्स और वूमेन्स दोनों क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग शामिल हैं। खास बात यह है कि अब तक भारतीय पुरुष टीम का कोई भी गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है। पुरुष टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह के नाम हैं, जिन्होंने 110 विकेट लिए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह के 103 और हार्दिक पंड्या के 101 विकेट हैं।

दुनिया की टॉप गेंदबाजों में शामिल

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने अपना 150वां विकेट कविशा दिलहारी को आउट कर पूरा किया और तीसरा विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके साथ ही दीप्ति अब विमेंस टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

WhatsApp Image 2025-12-27 at 11.46.48 AM

दीप्ति ने किया लगातार शानदार प्रदर्शन

दीप्ति शर्मा ने अब तक 131 विमेंस टी20 इंटरनेशनल मैचों की 128 पारियों में 151 विकेट हासिल किए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 18.73 और इकोनॉमी रेट 6.40 रहा है। वहीं मेगन शूट ने 123 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 151 विकेट 17.70 की औसत से लिए हैं। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक केवल यही दो गेंदबाज 150 से ज्यादा विकेट लेने में सफल रही हैं।

मेहनत से बनी सुपरस्टार क्रिकेटर बनीं दीप्ति

दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ। उनके पिता भगवान शर्मा रेलवे में कार्यरत थे। दीप्ति ने महज 16 साल की उम्र में नवंबर 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया। साल 2016 में उन्होंने वनडे में पांच विकेट लेकर पहचान बनाई और 2017 में पूनम राउत के साथ 320 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड रचा। अब तक दीप्ति 129 टी20 मैचों में 1100 रन और 147 विकेट, 121 वनडे में 2739 रन और 162 विकेट, जबकि 5 टेस्ट मैचों में 319 रन और 20 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button