Uttar Pradesh

खाद की कालाबाजारी पर कृषि मंत्री का बड़ा एक्शन : सीतापुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित

लखनऊ, 25 जून 2025:

प्रदेश में धान की रोपाई का सीजन शुरू होते ही खाद की मांग बढ़ गई है। इसी का फायदा उठाकर कई जिलों में खाद विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पिछले दिनों दुकानों का औचक निरीक्षण कर खुद कालाबाजारी पकड़ी और सख्त कार्रवाई की।

सीतापुर में मिली सबसे ज्यादा गड़बड़ी

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बीते दो दिनों कई जिलों का दौरा कर खाद की बिक्री की स्थिति का जायजा लिया। सीतापुर में सबसे अधिक शिकायतें मिलीं, जहां जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार मार्च के बाद से निरीक्षण पर नहीं निकले थे। इस लापरवाही के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, लाइसेंस सस्पेंड, गोदाम सील

सीतापुर में जैन इंटरप्राइजेज पर रिटेलर्स को कम मात्रा में यूरिया देने और टैगिंग में गड़बड़ी की शिकायत पर गोदाम सील कर लाइसेंस निलंबित किया गया। बालाजी एग्रो ट्रेडर्स, एएनवी एग्रो एंड कैमिकल्स, न्यू अय्यूब खाद भंडार, न्यू अंसारी खाद भंडार और तराई बीज भंडार के प्रतिष्ठानों को निरीक्षण के दौरान अभिलेख न दिखाने और प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें सील कर दिया गया।

लखनऊ, कुशीनगर, गोंडा और रायबरेली में भी एक्शन

कृषि मंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान लखनऊ में थोक विक्रेता ओम प्रकाश और जय प्रकाश को फुटकर विक्रेताओं को तय दर से अधिक दाम पर यूरिया बेचते पकड़ा गया। दोनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। पाल खाद भंडार और किसान खाद भंडार के लाइसेंस निरस्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कुशीनगर के खड्डा और बलरामपुर के डेरा बाजार में किसानों को अधिक दाम पर यूरिया, सल्फर व जिंक बेचने के मामलों में संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनके लाइसेंस रद्द किए गए।

रायबरेली में खाद की तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए और विभागीय सचिव समेत 73 लोगों को नोटिस जारी किया गया। गोंडा में तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर उनकी बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।

कृषि मंत्री ने दिया सख्त संदेश

कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद की कालाबाजारी में लिप्त किसी भी व्यक्ति या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित निरीक्षण और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button