आदित्य मिश्रा
अमेठी, 31 दिसंबर 2024:
यूपी के अमेठी में आवास विकास कॉलोनी के सामने एक मकान में शनिवार को श्रीमती दिव्या अग्रहरी की हत्या के साथ लाखों के जेवरात भी लूट लिए गए! आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस घटना का सोमवार को खुलासा कर चुकी है। आज मृतका के परिजन घर पहुंचे तो पता चला कि सोने-चांदी के करीब 30 लाख के जेवरात गायब हैं। अब सवाल उठ रहा है कि मृतका के लाखों के जेवरात किसने लूटे!
आज घर पहुंचे परिजन तो पता चला
मृतका के पति आलोक अग्रहरि ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि आरोपी सिपाही उसके घर में लूट करने के बाद पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। आरोप है कि घटना के बाद से उसका घर पुलिस की निगरानी में और पूरा परिवार पुलिस की अभिरक्षा में था। पुलिस ने दो दिन तक घर में छानबीन की। पुलिस से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को मृतका का भाई, उसकी मां और पति घर पहुंचे। पति के मुताबिक आलमारी के लाकर में रखा दिव्या का हार, आठ अंगूठी, सोने की चैन समेत सोने-चांदी के अन्य जेवरात गायब हैं।
गिरफ्तार सिपाही के पास तो जेवर बरामद हुए नहीं
दिव्या की हत्या के बाद पति ने सिपाही रवि कुमार पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। छानबीन के बाद पुलिस ने दिव्या की हत्या के आरोप में सिपाही रवि कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास किसी जेवरात की बरामदगी नहीं हुई। अब ये सवाल उठ रहा है कि मृतका के जेवरात कहां गए।