Uttar Pradesh

अखिलेश ने सरकार को घेरा, बोले…यूपी में पुलिस फिरौती मांग रही, निवेश ला रहा विनाश

लखनऊ, 5 अप्रैल 2025:

यूपी में सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को चाचा शिवपाल यादव संग मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान अम्बेडकरनगर में बुलडोजर एक्शन से चर्चा में आई छात्रा अनन्या का परिवार भी मौजूद रहा। सपा मुखिया ने परिवार को एक लाख की मदद देकर व छात्रा की पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का जिम्मा उठाने का एलान किया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने विभिन्न मुद्दे उठाकर यूपी की भाजपा सरकार को घेरा।

यूपी में जीरो है जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

सपा मुखिया ने कहा कि बहुत कम देखने को मिलता होगा कि पुलिस फिरौती के लिए खुद अपहरण कर रही है। पुलिस ही पुलिस पर मुकदमे दर्ज कर रही है। अब जीरो टॉलरेंस कहां बचा। प्रदेश में आम लोग क्या खुद भाजपाइयों को भी न्याय नहीं मिल रहा है। बीजेपी के लोग ही बीजेपी के खिलाफ हैं। कहा कि ‘जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन की पॉलिसी यूपी में जीरो है।

करप्शन में नहीं बटवारे के झगड़े में पकड़ा गया आईएएस अधिकारी

करप्शन में एक आईएएस अधिकारी को पकड़ा गया है। एक अधिकारी का पैसा दूसरे प्रदेश में मिला। मामला करप्शन का नहीं, बंटवारे का झगड़ा था। बीच में जो दलाल था, उसे भी पकड़ा गया। पकड़ा गया दलाल और भी आईएएस अफसरों का काम करता था।

बुनियादी सवालों से भाग रही भाजपा

बीजेपी यही चाहती है कि हम लोग बुनियादी सवालों पर चर्चा ना करें। क्या उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद हो रही है। सरकार ने खरीद के लिए प्राइवेट लोगों को लाइसेंस दे दिया है। यूपी और उत्तरखंड से सबसे ज़्यादा युवा फौज में जाते थे। लेकिन, पक्की भर्ती बंद करके अग्निवीर योजना शुरू कर दी गई।

भाजपा के लिए वाटरलू बनेगा वक्फ संशोधन विधेयक

अखिलेश ने कहा कि इतिहास को नहीं पलटना चाहिए। जो इतिहास खुशहाली के रास्ते पर ना ले जाए, उसे नहीं पलटना चाहिए। क्योंकि इतिहास में अच्छाई और बुराई दोनों होती है। जबसे वक्फ बिल पास हुआ है, तबसे बीजेपी के लोग इंडिया एलायंस का दुष्प्रचार कर रहे हैं। ये लोग पीडीए से घबराए हुए हैं। ये वक्फ संशोधन बिल भारतीय जनता पार्टी के लिए वाटरलू साबित होगा।

अम्बेडकरनगर से आए परिवार को दी मदद, अनन्या की पढ़ाई का जिम्मा उठाया

सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में अम्बेडकरनगर जिले के अजईपुर गांव में रहने वाला राम मिलन यादव का परिवार भी मौजूद था। राममिलन उसी छात्रा अनन्या के पिता हैं जो 21 मार्च को बुलडोजर एक्शन के दौरान आग भड़कने पर अपना स्कूल बैग लेकर भागी थी। अनन्या का ये वीडियो सियासी दुनिया से लेकर न्यायाधीशों तक सुर्खियों में आ गया था। सपा मुखिया ने परिवार को एक लाख की मदद दी और अनन्या की पढ़ाई का जिम्मा उठाने का एलान किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से कहा कि अनन्या बेटी को और उसके परिवार को जीरो पावर्टी योजना से जोड़ दें। उस बेटी और उसके गांव में जितने गरीब लोग हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button