अशरफ अंसारी
इटावा, 23 दिसंबर 2024:
यूपी के इटावा में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों की आलोचना की और देश में बढ़ते भ्रष्टाचार व अत्याचार पर चिंता जताई।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में अखिलेश ने धार्मिक स्थलों की खुदाई के मुद्दे पर कहा कि अगर आरएसएस के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक फोन कर दें, तो यह खुदाई पूरी तरह से रुक सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन ये लोग खोदते-खोदते अपनी सरकार को ही खोद डालेंगे।
बाराबंकी के विधायक के बयान का किया समर्थन
अखिलेश यादव ने बाराबंकी के सपा विधायक द्वारा भाजपा को हिंदू आतंकवादी संगठन कहे जाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत फैलाते हैं और हिंसा करते हैं, उनके खिलाफ कुछ भी कहना पर्याप्त नहीं है।
‘भाजपा के नेताओं को मांगनी चाहिए माफी’
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारत के कई हिस्सों में लोग बाबा साहब को भगवान के रूप में पूजते हैं। भाजपा के नेता उनके अपमान का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा के नेताओं से इस अपमान के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में तानाशाही सरकार चल रही है। ये लोग संविधान और लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते और एक दिन जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।