शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 13 अप्रैल 2025:
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी के एक युवक द्वारा गोली मारने की धमकी देने की घटना से रविवार को जिले के सपाई नाराज हो गए। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली घेर ली और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।

सपाइयों के मुताबिक 12 अप्रैल को करणी सेना के विरोध प्रदर्शन में शामिल एक युवक ने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया था, जो तेजी से वायरल हो गया। सपाइयों का आरोप है कि उस वीडियो में अमरेन्द्र प्रताप सिंह नामक युवक खुलेआम अपने साथियों के सामने अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो में मौजूद अन्य लोग या तो उसका समर्थन करते दिखे या चुपचाप सुनते रहे।

सपा के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने आरोपी अमरेन्द्र प्रताप सिंह और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व समाज में अराजकता फैलाने और दंगा भड़काने का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।