हापुड़: ढाई साल पहले टोल प्लाज़ा पर फायरिंग मामले में ओवैसी हुए न्यायालय में पेश

thehohalla
thehohalla
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर न्यायालय परिसर किले में तब्दील कर दिया गया था और परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोककर चलाया तलाशी अभियान

हापुड़,16 अक्टूबर 2024

एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के हापुड़ टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग के मामले में बयान दर्ज कराने आज हापुड़ पहुंचे।

चुनावी प्रचार के दौरान हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 के छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरते हुए दो लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी की कार पर तीन फरवरी 2022 को कई राउंड फायरिंग की थी। जिसमें पिलखुवा कोतवाली पर उनके प्रतिनिधि यामीन ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। जोकि हापुड़ न्यायालय में विचाराधीन है।

सबंधित मामले में आज  ओवैसी दो गाड़ियों के काफिले से हापुड़ न्यायालय पहुंचे जहां करीब डेढ़ घंटे के बाद वह वापस दिल्ली लौट गए इस दौरान ज़िला पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए थे। न्यायालय परिसर को एक सुरक्षा घेरा बनाकर व्यवस्था चाक चौबंद की  गई थी। 

ओवैसी पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच एडीजे द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत  में अपने बयान दर्ज कराने पेश हुए। बताते चलें कि हापुड़ के तीन फ़रवरी 2022 को एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो लोगों ने फायरिंग की। जिसमें ओवैसी बाल बाल बचे थे। जिसमें उनके प्रतिनिधि यामीन ने कोतवाली पिलखुवा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी सचिन निवासी बादलपुर गौतमबुधनगर व शुभम निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद की गई थी। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह काफी समय से दोस्त हैं। इस घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई थी।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा बीच न्यायालय में पेश हुए ओवेसी

हापुड़ पुलिस ने कचहरी परिसर में सुरक्षा घेरा बनाकर ओवैसी की कार को न्यायालय परिसर में ही प्रवेश कराया। वहीं कचहरी और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। कचहरी के आसपास पुलिस संदिग्ध लोगों पर निगाह भी रख रही थी। वहीं सादे कपड़े में पुलिस व क्राइम ब्रांच भी तैनात थी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *