मेरठ,12 सितंबर,2024
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आईपीएल टीम खरीदने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है।
मोटे मुनाफे का लालच दे कर मेरठ में रोहित नाम के एक व्यक्ति से उसके एक जानकार व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की ठगी कर ली।
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासमपुर निवासी रोहित ने पुलिस से शिकायत की है कि मेरठ के ही रहने वाले कुछ लोगो ने उस से आईपीएल टीम को खरीदने के लिए पैसे देने की बात कही थी और कहा था कि इससे उसको अच्छा मुनाफा होगा। पीड़ित का आरोप है कि उसने 20 लाख रुपए एकाउंट से ट्रांसफर किये, 20 लाख रुपए नकद दिए और 10 लाख का सोना गिरवी रखवाया।
एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा थाने में एक व्यक्ति दने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 50 लाख रुपए दिए गए थे।उस व्यक्ति का आरोप है कि उसके साथ ठगी हुई है। इस मामले की जांच चल रही है। जिसके बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।