कुशीनगर, 26 अप्रैल 2025:
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का निजी विमान शनिवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सिग्नल न मिलने के कारण उनका विमान करीब 50 किलोमीटर दूर गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
अखिलेश यादव शनिवार सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए रवाना हुए थे। कुशीनगर पहुंचने ही वाले थे कि अंतिम समय में एयरपोर्ट प्राधिकरण ने सिग्नल न मिलने की सूचना दी, जिसके चलते विमान को गोरखपुर डायवर्ट कर दिया गया। कुशीनगर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के स्वागत के लिए भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद थे। जब उन्हें विमान के डायवर्ट होने की खबर मिली तो वे आक्रोशित हो उठे। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर खामियां छिपाने और जानबूझकर विमान को लैंडिंग न देने का आरोप लगाया।
मदनी मस्जिद के प्रमुख पक्षकार शाकिर अली और पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अखिलेश यादव सड़क मार्ग से कुशीनगर पहुंचे। उन्होंने मदनी मस्जिद के प्रमुख पक्षकार शाकिर अली खान को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका 20 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद अखिलेश यादव पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के घर पहुंचे और उनके श्राद्ध भोज में शामिल हुए। रास्ते में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोककर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्णमासी देहाती के घर पर करीब 20 मिनट रुकने के बाद वे पूर्व जिलाध्यक्ष सुकुरुल्लाह अंसारी के घर गए, जिनका हाल ही में निधन हुआ था।
पहलगाम हमले पर अखिलेश बोले… सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर
पहलगाम हमले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “देश की जनता सरकार के साथ है। हम सबने मिलकर सरकार के फैसलों का समर्थन किया है।” उन्होंने सरकार पर इंटेलिजेंस फेलियर का आरोप लगाते हुए कहा कि पहलगाम में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती नहीं थी। इसके साथ ही, उन्होंने अग्निवीर योजना की भी आलोचना करते हुए कहा कि इससे नौजवानों का मनोबल गिरा है।
“शुभम के परिवार को सरकार दे 5 करोड़ मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी”
कानपुर के शहीद शुभम के परिवार के लिए अखिलेश ने सरकार से 5 करोड़ रुपए मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब सरकार यह घोषणा करेगी, तभी वे शहीद के घर जाएंगे।
कुशीनगर एयरपोर्ट विवाद पर अखिलेश का हमला
कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं देने को लेकर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मौसम ठीक था, लेकिन सरकार का मौसम खराब हो गया है। पहले भी मुझे कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एयरपोर्ट को बेचने की योजना बना रही है। उनके उतरने से कुशीनगर एयरपोर्ट का प्रचार होता, जिससे सरकार असहज हो गई।