
ब्रिस्टल, 18 जुलाई 2025 —
वूमेन्स T20 ब्लास्ट में गुरुवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अलाना किंग ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर लंकाशर महिला टीम को हार से बचा लिया। समरसेट और लंकाशर के बीच यह मैच 17-17 ओवर का खेला गया था, जो अंत में टाई रहा। ‘लेडी वॉर्न’ के नाम से मशहूर किंग की यह पारी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
मैच की शुरुआत देरी से हुई क्योंकि लंकाशर की कुछ खिलाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई थीं। नतीजतन मैच के ओवर घटाकर 17-17 कर दिए गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए समरसेट ने खराब शुरुआत की और केवल 43 रन पर उसके पांच विकेट गिर गए। कप्तान सोफी लफ (36 रन) और एलेक्स ग्रिफिथ्स (नाबाद 29 रन) ने साझेदारी कर टीम को संभाला और कुल 114 रन तक पहुंचाया। लंकाशर की ओर से महिका गौर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाशर ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर्स ईव जोन्स और सेरेन स्मेल ने पहले विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। मगर समरसेट की ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अमांडा वेलिंगटन ने बीच के ओवरों में लंकाशर को झटके दिए और मैच में रोमांच भर दिया।
आखिरी ओवर में लंकाशर को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। गेंदबाज़ मोली रॉबिन्स ने लगातार दो विकेट झटके और लंकाशर की हार तय मानी जा रही थी। लेकिन अंतिम गेंद पर सात रन की दरकार को पूरा करने मैदान में थीं अलाना किंग। उन्होंने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में जोरदार छक्का लगाया और मैच को टाई करवा दिया।
इस नतीजे के साथ लंकाशर का वूमेन्स ब्लास्ट में सफर तो खत्म हो गया, लेकिन अलाना किंग की आखिरी गेंद पर लगाई गई यह हिट हमेशा याद रखी जाएगी।