NationalPoliticsUttar Pradesh

वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर अलर्ट : मुजफ्फरनगर में सड़कों पर उतरी पुलिस की पल्टन

अनमोल शर्मा

मुजफ्फरनगर, 2 अप्रैल 2025:

संसद में पेश हुए वक्फ संशोधन बिल को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी फोर्स के शहर में फ्लैग मार्च किया। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

2013 के दंगे में खालापार मोहल्ले हुआ था प्रभावित

2013 के दंगों के दौरान प्रभावित रहे खालापार मोहल्ले में इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि यहां मिश्रित आबादी निवास करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरों के जरिए मकानों की छतों पर भी नजर बनाए रखी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

हर गतिविधि पर रखी जा रही पैनी निगाह

पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रहा है। आला अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया सर्विलांस और इंटेलिजेंस के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जिससे जनपद का माहौल बिगड़ने न पाए। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए जनपद की बुढ़ाना तहसील में आज एक मॉक ड्रिल की जाएगी, जिससे पुलिस बल की तत्परता को परखा जाएगा।

एसएसपी और धार्मिक नेताओं की अपील

एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि शहर में फ्लैग मार्च किया गया है और बुढ़ाना में मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा बल की तैयारियों की जांच होगी। इसी बीच, ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार ने जनता से शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button