
लखनऊ, 29 जून 2025:
यूपी के अलीगढ़ स्थित राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साढ़े 3 हजार दलित छात्र छात्राओं की स्कॉलरशिप को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीएम से इसका संज्ञान लेकर समस्या का समाधान निकालने की मांग रखी है।
बसपा मुखिया ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर पूरे मामले को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कालेजों के हजारों एससी/एसटी वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक समय पर निपटारा नहीं किया गया है। इससे उनका भविष्य अधर में लटकने का खतरा पैदा हो गया है। इस समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश है।
बसपा मुखिया ने ये भी कहा है कि उन्हें जानकारी ये भी मिली है कि विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा भी बार-बार पत्र लिखने के बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग लापरवाही बरत रहा है। इसी की वजह से लगभग 3,500 दलित छात्र व छात्राओं की शिक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से ही हुई थी, इसलिए उम्मीद है कि इसके संचालन में भी रूचि लेकर हजारों दलित छात्र व छात्राओं की इस गंभीर समस्या का समाधान वे ज़रूर निकालेंगे।






