
अमित मिश्र
प्रयागराज, 26 मार्च 2025:
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के ट्रांसफर के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार से शुरू हुई वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे अदालतों में मुकदमों की सुनवाई ठप पड़ गई। इससे हजारों लोग प्रभावित हुए।

जस्टिस वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर का विरोध
मालूम हो कि जस्टिस वर्मा के बंगले से कथित तौर पर जले हुए नोट बरामद किए गए थे। इस घटना से संबंधित वीडियो भी सामने आया था। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इस मामले में जस्टिस वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इसका विरोध शुरू कर दिया और अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया।
बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट गेट पर नारेबाजी की। इससे अदालतों में केस की सुनवाई बाधित हो रही है और हजारों मामलों में नई तारीखें दी जा रही हैं। इससे वादकारी परेशान हैं। इस हड़ताल को अन्य जिलों की बार एसोसिएशन का समर्थन मिल रहा है।
केंद्र सरकार से मिलने गया प्रतिनिधि मंडल
हड़ताल के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाया है। इस प्रतिनिधि मंडल में बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी सहित कई अधिवक्ता और पदाधिकारी शामिल हैं, जो अपनी मांगें और मुद्दे सरकार के समक्ष रखेंगे।






