Lucknow City

घर से झगड़ा कर एम्बुलेंस ड्राइवर ड्यूटी पर आया…फोन बंद किया फिर खुदकुशी कर ली

चिंतित परिजन शाम को ही सीएचसी इटौंजा पहुंचे और कर्मचारियों के साथ उसके आवास पर गए खिड़की टूटी होने पर अंदर झांककर देखा तो अनुज का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटका

सौरभ श्रीवास्तव

बक्शी का तालाब (लखनऊ), 24 नवंबर 2025:

इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी इटौंजा के सरकारी आवास में एंबुलेंस चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनुज गुप्ता 24 वर्ष निवासी हरगांव, सीतापुर के रूप में हुई है।

बताया गया कि अनुज गुप्ता शुक्रवार रात घर से लौटकर ड्यूटी पर आया था। परिजनों ने बताया कि घर पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी इसके बाद शनिवार शाम तक अनुज से फोन पर बात न हो सकी परिजनों ने अस्पताल के एक अन्य चालक से संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

चिंतित परिजन शाम को ही सीएचसी इटौंजा पहुंचे और कर्मचारियों के साथ उसके आवास पर गए खिड़की टूटी होने पर अंदर झांककर देखा तो अनुज का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ था परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इटौंजा पुलिस ने ही शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button