Uttar Pradesh

अमेठी : पुल निर्माण को बना वैकल्पिक मार्ग बहा… 15 किमी का अतिरिक्त चक्कर काट रहे ग्रामीण

आदित्य मिश्र

अमेठी, 31 अगस्त 2025 :

यूपी के अमेठी जिले में मालती नदी पर भीमी-भेटुआ मार्ग स्थित कनकापुर के पास पुल निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के दौरान बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बारिश में बह गया है। दो महीने से न तो पुल का निर्माण पूरा हुआ है और न ही नया वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। छात्रों की पढ़ाई ठप होने व 15 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगा रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वैकल्पिक मार्ग का इंतजाम नहीं किया गया तो प्रदर्शन करेंगे।

अमेठी में मालती नदी किनारे भीमी-भेटुआ मार्ग के आसपास बसे लगभग 30 गांव के हजारों ग्रामीण गंभीर संकट में हैं। भीमी, कल्याणपुर, सरवांवा, तिवारीपुर, शुकुल का पुरवा और मोहनपुर समेत कई गांव पुल निर्माण के दौरान बनाये गए वैकल्पिक मार्ग के बहने से 15 किमीनक अतिरिक्त चक्कर काटकर जिला मुख्यालय जाते है। स्थानीय निवासी शंकर बक्श सिंह के अनुसार, आवागमन पूरी तरह बाधित है।

इस मार्ग से रोजाना 2000 से अधिक छात्राएं अमेठी में पढ़ने जाती थीं। पुल बहने के बाद उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। भेटुआ लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पतिराम यादव ने कहा कि बारिश के कारण अस्थायी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने जल्द ही नया वैकल्पिक मार्ग बनाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button