
अमेठी, 5 नवंबर 2024:
यूपी के अमेठी जनपद में मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली समेत मौके से भाग निकला।
मुसाफिरखाना क्षेत्र के पूरे जगन्नाथ शुक्ल मजरा मानशाहपुर निवासी शिव प्रसाद दूबे उर्फ मोनू (27) अपने दोस्त किशनुदासपुर में रहने वाले आशीष शुक्ला (22) के साथ मंगलवार को बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में गौरीगंज मार्ग पर पिंडारा महाराज के पास सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में शिव प्रसाद व आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
आशीष की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। एसओ विवेक सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसे के बाद मौके से भागे ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।






