
आदित्य मिश्र
अमेठी, 1 जून 2025:
यूपी के अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना क्षेत्र के रामशाहपुर गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने गांव के मुख्य द्वार पर बने सीमेंटेड गेट को टक्कर मार दी, जिससे गेट भरभराकर गिर पड़ा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक की उसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान बुद्धिराम सरोज के रूप में हुई है, जो गेट के पास से बाइक से गुजर रहे थे। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पर मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।






