Uttar Pradesh

अमेठी को सौगात : तिलोई मेडिकल कॉलेज को 50 MBBS सीटों की मंजूरी, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

आदित्य मिश्र

अमेठी, 17 सितंबर 2025:

यूपी के अमेठी जिले को लंबे इंतजार के बाद अपना मेडिकल कॉलेज मिल गया है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने तिलोई स्थित नवनिर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को 50 एमबीबीएस सीटों की मान्यता प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मिली इस सौगात से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

292 करोड़ की लागत से बने इस कॉलेज में शिक्षण कार्य के लिए आवश्यक निर्माण पूरा कर लिया गया है। शेष निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। कॉलेज परिसर में कक्ष, प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। आचार्य, सह-आचार्य, सहायक आचार्य और रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्तियां भी पूरी हो चुकी हैं।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना शर्मा ने बताया कि जुलाई में एनएमसी की वर्चुअल मीटिंग में प्रस्ताव पर विचार किया गया था। अगस्त में निर्माण की समीक्षा के बाद मंगलवार को कॉलेज को 50 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति जुबिन इरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अमेठी को मेडिकल कॉलेज का उपहार मिला है। उन्होंने इसे अमेठी को मेडिकल हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया।

गौरतलब है कि स्मृति इरानी के प्रयासों से ही 2020 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी थी। 3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया और 7 अक्टूबर 2022 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button