
आदित्य मिश्र
अमेठी, 3 अप्रैल 2025:
यूपी के अमेठी जिले में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम के आवास पर तैनात एक होमगार्ड गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन करने के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
रात 9 बजे से थी होमगार्ड की ड्यूटी
मृतक की पहचान गौरीगंज थाना क्षेत्र के पनियार निवासी राज किशोर (56) के रूप में हुई। वह एक अप्रैल से गौरीगंज तहसील के एसडीएम न्यायिक मोहम्मद असलम के आवास पर ड्यूटी पर तैनात था। रोज की तरह बुधवार रात करीब 9 बजे वह ड्यूटी पर पहुंचे था। गुरुवार सुबह जब एसडीएम के साथ रहने वाला एक व्यक्ति कमरे में गया तो उसने राज किशोर का शव बिस्तर पर पड़ा पाया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। गौरीगंज सीओ अखिलेश वर्मा के मुताबिक प्रारंभिक जांच में किसी बीमारी के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।






