आदित्य मिश्र
अमेठी, 30 अप्रैल 2025:
लोकसभा के गत चुनाव के बाद पहली बार अमेठी पहुंच रहे कांग्रेस नेता एवं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले शहर का सियासी पारा चढ़ गया है। उनके आगमन से ठीक पहले अमेठी शहर के कई हिस्सों में विवादास्पद पोस्टर लगाए गए हैं। उनमें राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर आतंकवाद और पाकिस्तान से संबंध होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
ये पोस्टर अमेठी के कांग्रेस कार्यालय, बस स्टेशन और बाईपास सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर देखे गए। पोस्टरों में “आतंकवाद का साथी राहुल गांधी” और “इंडी का हाथ पाकिस्तान के साथ” जैसे आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के कथित बयानों को आधार बनाकर कांग्रेस को आतंकवाद समर्थक दिखाने की कोशिश की गई है।
एक पोस्टर में तो यहां तक दावा किया गया है कि मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब ने नहीं मारा था, जो कि एक गंभीर और बेबुनियाद आरोप है।
राहुल गांधी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी में गन फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे और संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन भी करेंगे।
स्थानीय प्रशासन ने इन पोस्टरों को लेकर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है।
कल रायबरेली में लगाए गए थे पोस्टर
राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मंगलवार को रायबरेली पहुंचने से पहले भी ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे। रायबरेली में भाजपा के युवा मंडल अध्यक्ष हर्षित सिंह की ओर से लगाए गए पोस्टरों राहुल गांधी के पिछले बयानों की तीखी आलोचना की गई। पोस्टरों में लिखा गया… “तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे” और “राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए”।