
आदित्य मिश्र
अमेठी, 5 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी को लेकर हुए मामूली विवाद ने दो युवकों की जान ले ली। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में रविवार देर रात हुए इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान रवि कुमार उर्फ कल्लू (18) और आशीष कुमार के रूप में हुई है, जो गौरीगंज के वार्ड नंबर 24 निवासी थे और अपने मौसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारातियों के बीच पहले रोटी खाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। रवि और आशीष विवाद से बचते हुए बाइक पर सवार होकर भागने लगे, लेकिन रास्ते में उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। इसी दौरान आरोप है कि पीछे से आए दबंगों ने दोनों को घेरकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बुरी तरह पीटा। घायल अवस्था में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रवि की रास्ते में ही मौत हो गई और आशीष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सोमवार सुबह जब दोनों युवकों के शव गांव पहुंचे, तो परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए और शवों को रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
सूचना पर सीओ गौरीगंज अखिलेश वर्मा और एसएचओ श्याम नारायण पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
मृतक रवि के पिता की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
फिलहाल पुलिस ने हालात को नियंत्रण में बताया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।






