Uttar Pradesh

एएमयू बीफ बिरयानी विवाद: प्रोवोस्ट समेत तीन पर केस, जानें पूरा मामला

अलीगढ़,10 फरवरी 2025

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में बीफ बिरयानी पार्टी का विवाद तूल पकड़ चुका है। सर सुलेमान हॉल में 9 फरवरी को आयोजित पार्टी के लिए जारी किए गए नोटिस में ‘बीफ बिरयानी’ का जिक्र था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई और विरोध शुरू हो गया। मामले को बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे मानवीय भूल बताते हुए नोटिस वापस ले लिया और इसे जारी करने वाले छात्रों को कारण बताओ नोटिस दिया। लेकिन विवाद थमने के बजाय और गहरा गया, और अब पुलिस ने दो छात्रों—मोहम्मद फैयाजुल्लाह और मुजस्सिम अहमद भाटी—सहित प्रोवोस्ट प्रो. फासिह राघिव गौहर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले में भमोला चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार धामा ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा गया है। इस विवाद के चलते यूनिवर्सिटी परिसर में बहस छिड़ गई है, जहां कुछ लोग इसे गैर-जरूरी मुद्दा बता रहे हैं, तो कुछ इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि वह पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button