
शिव ओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी,16 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी सदर क्षेत्र के सफीपुर गांव स्थित कटुई पुरवा में मंगलवार देर शाम जमीन विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बताया गया कि तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर करीब 30 वर्ष पूर्व बसे इस इलाके को लेकर लंबे समय से ग्रामीणों और प्रॉपर्टी डीलरों के बीच विवाद चल रहा था। इसी जमीन पर कब्जा हटवाने पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर देशराज वर्मा और संजय गुप्ता ने विरोध के दौरान फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में मंजू (50) पत्नी हजारी, तरन्नुम (30) पत्नी बब्लू, जोया (3) पुत्री बब्लू और जैद (5) पुत्र बग्गल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल हेमंत राय, सेठ घाट चौकी इंचार्ज सुनील सिंह, महेवागंज चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी और ट्रेनी दरोगा डिंपल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देशराज वर्मा और संजय गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।






