
लखनऊ, 17 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी में पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशालय परिसर में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने ऑफलाइन ट्रांसफर लिस्ट जारी करने की मांग रखी और नारे बुलंद किये।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए एडेड माध्यमिक विद्यालयों के करीब 1750 शिक्षकों ने अब तक आवेदन किए हैं, लेकिन विभाग की ओर से स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई। यदि ट्रांसफर नहीं करना था तो शासनादेश क्यों जारी किया। शिक्षकों ने सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर आवेदन कर दिया फिर भी लिस्ट जारी नहीं की जा रही है। ये शिक्षकों के साथ मजाक है। हमें शिक्षण कार्य छोड़कर यहां धरना देना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने “ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची जारी करो”, “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे लगाए और कहा कि जब तक आर्डर जारी नहीं किया जाता है तब तक धरना चलता रहेगा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत शिक्षक मानसिक और पारिवारिक तनाव में हैं। सरकार को ऑफलाइन प्रणाली के तहत स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। संघ के महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि अगर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे राज्यभर में आंदोलन को व्यापक रूप देंगे।






