शाहजहांपुर 13 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करके उसके दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल को यह कामयाबी मिली है।
इस गिरोह का जाल एक नही बल्कि 16 से ज्यादा राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह के सदस्यों ने फर्जी वेबसाइट या काॅल पर डरा धमकाकर एक साल में डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपी खाताधारक की तलाश कर उनको रुपये देकर खाता खुलवाते थे। एटीएम, पासबुक और सिम लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल में बैठे गिरोह के अन्य सदस्यों को भेज देते थे। उसके बाद वहां के ठग दूसरो को फर्जी वेबसाइट या फिर काल कर डरा धमका कर इन्ही खातों में पैसा मंगाते थे।
पुलिस को 200 फ़र्ज़ी अकाउंट मिले हैं जिसमें करीब 32 अकाउंट में लेनदेन पाया है। पुलिस ने अलग अलग राज्यों में बैठे अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
पिछले कुछ समय से शाहजहांपुर में भी साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। चौक कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।
सभी आरोपी शाहजहांपुर के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 पासबुक, 10 चेकबुक, 10 एटीएम, 8 पैन कार्ड, तमंचा, खाता खोलने के 36 ब्लैंक फार्म, 4 आधार कार्ड, 16 आधार कार्ड की फोटो कापी, 8 मोबाइल और नकदी बरामद की है।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि साइबर ठगी का काम तीन लेयर में होता था। बिहार और पश्चिम बंगाल में बैठे सदस्य आनलाइन काॅल कर, फर्जी वेबसाइट बताकर और साइबर अपराध में फंसाकर लोगों को फंसाने या लोन देने का झांसा दिया जाता था। डरा धमकाकर उनसे इन्ही खातो में पैसे मंगाए जाते थे। जब खातों में पैसा आता था तो ठगो के पास मैसेज आ जाता था और फिर वो लोग बिहार और पश्चिम बंगाल में पैसा निकाल लेते थे। इस गिरोह के सदस्य अब तक उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और झारखण्ड समेत अलग अलग राज्यों से एक साल में करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठग चुके हैं। इस सिंडीकेट में हर ठग की अलग अलग भूमिका रहती हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी चंदन मिश्रा, मोहन सक्सेना, समीर गुप्ता, अनुभव गौतम, अर्जुन, अभिषेक यादव उर्फ अपराधी, केशव केवट, जावेद हसन, करन राजपूत और मोनू रस्तोगी शामिल हैं।
एसपी (सिटी) संजय कुमार ने बताया कि अन्य राज्यों में गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।