National

अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, तेलंगाना का रहने वाला है युवक

नई दिल्ली, 6 मार्च 2025

अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या हुई है मामले में तेलंगाना का एक छात्र कथित तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में मृत पाया गया, उसके दोस्तों ने दावा किया कि उसके शरीर पर गोलियां लगी थीं। मृतक छात्र की पहचान जी प्रवीण के रूप में हुई है। बुधवार को उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसकी मौत की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।प्रवीण विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में एमएस की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी अधिकारियों ने उसके परिवार को इसकी जानकारी दी। प्रवीण के चचेरे भाई अरुण ने पीटीआई को बताया कि कुछ दोस्तों ने बताया कि प्रवीण का शव गोलियों से छलनी मिला है।उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि प्रवीण की अज्ञात हमलावरों ने एक स्टोर में गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन परिवार को मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। अरुण ने बताया कि प्रवीण ने बुधवार की सुबह अपने पिता को फोन किया, लेकिन वे सो रहे थे, इसलिए फोन नहीं उठा पाए। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में जानकर प्रवीण के माता-पिता सदमे में हैं।

यह परिवार हैदराबाद के पड़ोसी रंगा रेड्डी जिले का रहने वाला है। अमेरिकी अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

हैदराबाद में बीटेक की पढ़ाई करने वाले प्रवीण 2023 में एमएस करने अमेरिका गए थे। दिसंबर 2024 में वे भारत आए और इसी साल जनवरी में अमेरिका चले गए। परिवार के लोगों ने विधायकों और दूसरे नेताओं से मदद मांगी।

तेलंगाना के कम से कम दो भारतीय छात्रों की अमेरिका में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिनमें से एक की पिछले वर्ष नवंबर में खम्मम से तथा दूसरे की इस वर्ष जनवरी में हैदराबाद से हत्या की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button