
आजमगढ़,8 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के एक किशोर को बहला-फुसलाकर बाराबंकी ले जाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोर ने आरोप लगाया कि उसे रेस्टोरेंट में काम दिलाने के बहाने ले जाया गया, जहां उसका खतना करवाकर जबरन मुस्लिम बना दिया गया और नमाज पढ़वाई गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब किशोर न्याय बोर्ड में उसने अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले में मुर्शीद, उसके पिता रियासत अली और अफीफा रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ धर्म परिवर्तन और शारीरिक शोषण के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित बच्चा पहले डेढ़ महीने बाल सुधार गृह में था, जिसके बाद पुलिस उसे किशोर न्याय बोर्ड लेकर आई। पुलिस और चाइल्ड कमेटी ने उसकी काउंसलिंग की, जहां उसने आपबीती सुनाई। अधिकारियों का मानना है कि इस धर्म परिवर्तन के पीछे कोई बड़ा गैंग सक्रिय हो सकता है। फिलहाल, बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।






