अंशुल मौर्य
वाराणसी, 13 सितंबर 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने देश व प्रदेश की समृद्धि और महिला सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। वहीं पीएम मोदी की माता जी पर टिपण्णी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के ठीक एक दिन बाद अपर्णा का यह काशी दौरा हुआ। उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और काल भैरव के दरबार में भी मत्था टेका। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
दर्शन के बाद अपर्णा ने मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत में पीएम मोदी की माता जी पर टिप्पणी के जवाब में कहा, भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है वो हमारी मातृ भूमि व हमारी भारत माता है। पीएम की माता जी पर टिप्पणी करने वाले निकृष्ट मानसिकता रखने वाले लोग है। “काशी की पवित्र धरती से मैंने प्रदेश की खुशहाली और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा।