National

Apple का नया COO बना यूपी का बेटा सबीह खान, टिम कुक ने की खुलकर तारीफ

क्यूपर्टिनो (अमेरिका), 9 जुलाई 2025

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Apple ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। सबीह खान इस महीने के अंत तक वर्तमान COO जेफ विलियम्स की जगह पदभार संभालेंगे, जो वर्ष के अंत तक रिटायर हो रहे हैं।

सबीह खान का जन्म 1966 में भारत के मुरादाबाद में हुआ था। उनका परिवार बाद में सिंगापुर चला गया और फिर अमेरिका में बस गया। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन किया और रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।

1995 में GE प्लास्टिक्स में करियर की शुरुआत करने के बाद सबीह Apple से जुड़े और जल्द ही प्रोडक्ट क्वालिटी, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन में प्रमुख भूमिका निभाने लगे। 2019 में उन्हें ऑपरेशंस का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। उन्होंने Apple की इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने और कंपनी की वैश्विक संचालन रणनीति को आकार देने में निर्णायक योगदान दिया।

Apple के CEO टिम कुक ने सबीह खान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी की एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग विस्तार में प्रमुख भूमिका निभाई है। कुक ने यह भी बताया कि सबीह के नेतृत्व में कंपनी ने अपना कार्बन फुटप्रिंट 60% तक घटाया है।

सबीह खान की नियुक्ति न केवल भारतीय प्रतिभा की वैश्विक स्तर पर पहचान है, बल्कि यह भारत और अमेरिका के तकनीकी सहयोग की मिसाल भी है। उनका नेतृत्व Apple को भविष्य में और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भारत के एक छोटे शहर से उठकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शीर्ष पद तक पहुंचने वाले सबीह खान की कहानी आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button