Lucknow City

आर्मी पब्लिक स्कूल में यादों का संगम : 2000 बैच की रजत जयंती संग भव्य पूर्व छात्र मिलन समारोह

लखनऊ में नेहरू रोड स्थित APS में भावनात्मक समारोह का आयोजन, देश के साथ विदेश से आए पूर्व छात्रों की ताजा हो उठीं वर्षों पुरानी यादें, वरिष्ठ शिक्षकों को किया गया सम्मानित

लखनऊ, 20 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में नेहरू रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में पूर्व छात्र संघ की ओर से एक भव्य एवं भावनात्मक पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्मृतियों के पुनर्जीवन का अवसर बनने के साथ विद्यालय और उसके पूर्व छात्रों के बीच गहरे और जीवंत संबंधों का सशक्त प्रतीक सिद्ध हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों तथा विदेश से आए पूर्व छात्रों ने पूरे उत्साह और गर्व के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता की।

कार्यक्रम का आयोजन दो प्रमुख चरणों में किया गया। प्रथम चरण में पूर्व छात्रों ने अपने प्रिय विद्यालय परिसर का भ्रमण किया और औपचारिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान वर्षों पुरानी यादें ताजा हो उठीं। दूसरे चरण में आयोजित पूर्व छात्र मिलन भोज ने आपसी संवाद, आत्मीयता और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत किया।

WhatsApp Image 2025-12-20 at 8.00.28 PM

इस समारोह का विशेष आकर्षण वर्ष 2000 बैच की रजत जयंती का भव्य उत्सव रहा। इस अवसर पर उस बैच के पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर अपनी उपलब्धियों और विद्यालय से जुड़े अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की गौरवशाली परंपराओं, अनुशासन, नैतिक मूल्यों और सेवा भाव को स्मरण करते हुए सभी ने स्कूल के योगदान को नमन किया।

पूर्व छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय द्वारा दिए गए संस्कार और अनुशासन ही उनकी जीवन यात्रा की मजबूत नींव बने। उन्होंने विद्यालय के विकास में रचनात्मक सहयोग देने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि स्कूल के पूर्व छात्र संघ APS Alumni Network (AAN) की स्थापना एक वर्ष से भी कम समय पूर्व हुई है। अल्प अवधि में ही यह 700 से अधिक सदस्यों के साथ देश के सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों में सबसे बड़े पूर्व छात्र संघ के रूप में उभर चुका है।

पूर्व छात्र संघ का नेतृत्व अध्यक्ष जेबी सिंह कर रहे हैं, जबकि उदय प्रताप सिंह एवं संदीप आहूजा उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं। ब्रिगेडियर विक्रम हीरू (सेवानिवृत्त) संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। अनिल कुमार सिंह सचिव के रूप में संगठन एवं आयोजन के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष ब्रिगेडियर श्रीरंग एस मूले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षक, प्रबंधन समिति तथा पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन मिलन भोज के साथ हुआ। इसमें भावी योजनाओं और सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button