Delhi

दिल्ली में आगजनी की घटना: पत्नी और बेटे की मौत ने सबको किया झकझोर!

नई दिल्ली,18 अक्टूबर 2024

भोलानाथ नगर में आज सुबह एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। घर में धुंआ भर गया। घर के तीन लोग तो फ्लैट से निकलने में कामयाब हो गए। मगर तीन लोग वहीं फंस गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। फर्श बाजार पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

सुबह 5.50 पर हुआ हादसा

यह हादसा आज सुबह भागीरथ पैलेस में इलैक्ट्रिक डिवाइस की दुकान चलाने वाले मनीष गुप्ता (45) के घर हुआ। पुलिस के मुताबिक, आज सुबह 5:50 बजे फर्श बाजार पुलिस को भोलानाथ नगर की गली नंबर-11 के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अचेत अवस्था में मनीष और उनके बेटे पार्थ (19) को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था। मनीष की हालत नाजुक बनी हुई थी। वहीं फ्लैट से दो शव बरामद हुए। मरने वाले मनीष की पत्नी शिल्पी (42) और बेटा प्रणव (16) हैं।

गलत दरवाजा बन गया मौत का कारण

मनीष के पिता कैलाश गुप्ता (72) और मां भगवती गुप्ता (70) सकुशल खुद ही समय रहते घर से बाहर आ गए थे। छानबीन करने पर पुलिस को पता चला है कि फ्लैट का मुख्य दरवाजा और बाथरूम का दरवाजा अगल-बगल में था। शिल्पी की बॉडी उसी बॉथरूम में पड़ी मिली, जबकि प्रणव की बॉडी बाथरूम के दरवाजे के पास मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि वे लोग भी बचने के लिए बाहर की तरफ भागे थे। मगर धुंए में उन्हें सही दरवाजा नहीं दिखा और वो गलत दरवाजा खोलकर वहीं फंस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button