Lucknow City

लखनऊ: जनजाति भागीदारी उत्सव में पहुंचे मंत्री असीम अरुण…पत्नी संग ढोल बजाकर थिरके

समाज कल्याण विभाग उत्सव के आयोजन से जुड़ा है और विभाग के मंत्री असीम अरुण हैं इसलिए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे है

लखनऊ, 15 नवंबर 2025:

गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जनजाति विकास विभाग द्वारा आयोजित जनजाति भागीदारी उत्सव शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जारी रहा। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री असीम अरुण ने अपनी पत्नी के साथ मंच पर ढोल बजाकर नृत्य किया।

बता दें कि समाज कल्याण विभाग उत्सव के आयोजन से जुड़ा है और विभाग के मंत्री असीम अरुण हैं इसलिए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में उन्होंने पत्नी के साथ उत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का जायजा लिया व कलाकारों के दल के साथ ढोल बजाया और उनके गीत पर थिरके भी। 13 से 18 नवंबर तक चल रहे इस छह दिवसीय उत्सव में 22 राज्यों के करीब 600 जनजातीय कलाकार भाग ले रहे हैं। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय संस्कृति, कला, परंपरा और जीवनशैली को एक मंच पर प्रस्तुत करना है।

शनिवार को दिन भर विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य, जनजातीय संगीत, मुखौटा कला, शिल्पकला प्रदर्शनी और “धरती आबा” नामक नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। परिसर में लगे जनजातीय शिल्प मेला और व्यंजन (जेवनार) स्टॉल्स पर भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम में जनजातीय कल्याण से जुड़ी योजनाओं, जैसे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, एकलव्य मॉडल विद्यालय और वन अधिकारों से संबंधित जानकारी भी साझा की जा रही है। प्रदर्शनी में 26 जिलों के 517 जनजातीय गांवों के विकास मॉडल को प्रदर्शित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button