
नई दिल्ली, 10 सितंबर 2025:
एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम आज दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। यह मुकाबला भारत के लिए केवल टूर्नामेंट का पहला मैच ही नहीं बल्कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम कॉम्बिनेशन परखने का भी सुनहरा मौका होगा।
सात महीने बाद टी-20 प्रारूप में उतर रही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार दोनों ही ऑलराउंडरों के जरिए टीम में संतुलन बैठाने के पक्ष में हैं। तीसरे स्पिनर और विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के बीच चयन को लेकर अभी रणनीति पर विचार जारी है।
शीर्ष क्रम में शुभमन गिल की वापसी से टीम को मजबूती मिली है, जबकि उनके साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। तिलक वर्मा नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। विकेटकीपर विकल्पों में संजू सैमसन की जगह फिनिशर की भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा को प्राथमिकता मिलने की संभावना है।
सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले कहा कि यूएई को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि यूएई ने हाल की त्रिकोणीय सीरीज में मजबूत प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान ने साफ किया कि टीम बिना वजह बदलाव नहीं करेगी और जीत की लय को बनाए रखना प्राथमिकता होगी।
भारत आठ बार का एशिया कप विजेता है। इस बार भी खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। यूएई के खिलाफ मैच को अभ्यास की तरह इस्तेमाल कर टीम पाकिस्तान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मुकाबले के लिए पूरी तैयारी करना चाहेगी।






