लखनऊ, 4 जून 2025:
यूपी की राजधानी स्थित के हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में आईआरएस अफसर गौरव गर्ग के साथ मारपीट करने के आरोपी दूसरे आईआरएस अधिकारी योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बंगाल-सिक्किम क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है।
बता दें कि 29 मई को इनकम टैक्स दफ्तर के तृतीय तल पर आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग व योगेंद्र मिश्रा में बहस हो गई। बंद केबिन में दोनों अफसरों में मारपीट शुरू हो गई। घायल गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर गर्ग का हालचाल भी जाना था। गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी भी यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। इस मामले में आरोपी योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा जो एआरटीओ पद पर तैनात हैं उन्होंने भी पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी।
फिलहाल घटना सुर्खियों में आ गई तो आयकर विभाग ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी। इससे पूर्व भी आईआरएस अधिकारी विवादों को लेकर चर्चा में रहे। इसमे मार्च माह में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट खास रहा। इसमें खुद को शामिल न किये जाने पर योगेंद्र मिश्रा ने खासा बवाल काटा था। फिलहाल बुधवार को योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया और उन्हें बंगाल सिक्किम क्षेत्र से सम्बद्ध किया गया है।