
लखनऊ, 25 दिसंबर 2024:
यूपी की राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आयोजित समारोह में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की। इसके साथ रक्षामंत्री और सीएम योगी ने गोमती नदी के किनारे कुड़िया घाट पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।

कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुशासन के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को अपने अंदाज में याद करने के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुशासन लाना हमारी सरकार का सबसे बड़ा संकल्प है।
अटल जी के सुशासन ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया : राजनाथ
शताब्दी समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी ने भारत को सुशासन दिया। उस सुशासन ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी गवर्नेंस की दुनिया में तारीफ होती थी। कहा कि एक अच्छा शासन वह होता है जिसमें हर व्यक्ति की जरूरत पूरी हों। लोग अपने को सुरक्षित समझें। वे अपनी बात कह सकें। राजनाथ ने कहा, अटल जी के विजन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। अटल जी की दूरदर्शिता ने भारत को सड़क, टेलीकॉम और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नई दिशा दी।
सीएम योगी ने सुनाईं अटल जी की ये पंक्तियां
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूत किया। अटल जी की ये पंक्तियां… ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’…, ‘एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था… हमें प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए अटल जी ने जो नींव रखी थी, उस पर पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। देश 2047 में विकसित भारत बनेगा। 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला भारत बनेगा।
लोकशिकायतों के निस्तारण में यूपी अव्वल
सीएम योगी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के आयोजन में शासन के विभिन्न विभागों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोकशिकायतों के निस्तारण में यूपी देश में शीर्ष पर रहा। 2.59 लाख से अधिक लोकशिकायतों का निस्तारण हुआ। मुख्यालय, मंडल व तहसील स्तर पर करीब 16 हजार कार्यशालाओं का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें –पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कृषि मेला का आयोजन
समारोह में मौजूद रहे ये विशिष्ट लोग
समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बलदेव सिंह औलख, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, सुरेंद्र मैथानी, ओपी श्रीवास्तव, अमरेश कुमार, एमएलसी पवन सिंह चौहान, लालजी प्रसाद निर्मल समेत कई लोग मौजूद थे।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला सम्मान
रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 25 दिसंबर तक हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। काव्य पाठ में स्नेहा तिवारी प्रथम, शांभवी शुक्ला ने द्वितीय व विदुषी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान मो. फिरोज, दूसरा मृणाली दीक्षित व तीसरा स्थान माही वाजपेयी को मिला। निबंध प्रतियोगिता (कक्षा 9-12) में सुप्रिया दीक्षित प्रथम हर्षिता सिंह द्वितीय व साक्षी पांडेय को तृतीय स्थान मिला।

यह भी पढ़ें –इटावा पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर किया नमन






