NationalUttar Pradesh

हिजबुल आतंकी उल्फत हुसैन को एटीएस ने दबोचा, 18 साल से थी यूपी पुलिस को तलाश

लखनऊ, 8 मार्च 2025:

यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस के साथ दूसरी एजेंसियों को 18 सालों से उसकी तलाश थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ का रहने वाला है आतंकी

एटीएस के अनुसार उल्फत हुसैन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सूरनकोट थाना क्षेत्र के ग्राम फजलाबाद का निवासी है। वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लंबे समय से संलिप्त था। 2007 से फरार चल रहा था।
सहारनपुर की एटीएस यूनिट ने उसे ट्रेस किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ से गिरफ्तार कर लिया।

पीओके में ली थी आतंकी ट्रेनिंग

एटीएस एसएसपी देवेश कुमार पांडेय के मुताबिक उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य था। उसने 1999-2000 के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के बाद वह मुरादाबाद आया और 2001 में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन 9 जुलाई 2001 को मुरादाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

एके-47, हैंड ग्रेनेड समेत बरामद हुए थे कई हथियार

2001 में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उल्फत के पास से एके-47, एके-56, दो पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरियां, 29 किलोग्राम विस्फोटक और 560 जिंदा कारतूस सहित आठ मैगजीन बरामद हुई थीं।

2007 में जमानत मिलने के बाद हुआ फरार

2007 में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद वह फरार हो गया और पुलिस को लगातार चकमा देता रहा। उसके खिलाफ दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। अब 18 साल बाद एटीएस ने उसे फिर से पकड़ लिया है।

पूछताछ जारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे

एटीएस अधिकारियों का कहना है कि उल्फत हुसैन से पूछताछ जारी है। आशंका है कि वह हाल के दिनों में किसी नई आतंकी साजिश में शामिल था। इस गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button