
लखनऊ, 4 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रही यूपी प्रीमियर टी-20 क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने आरोप लगाया है कि एक शख्स ने उनसे एक करोड़ रुपये में मैच फिक्स कराने का दबाव बनाया।
टीम मैनेजर की शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक (एसीयू) हरदयाल सिंह चंपावत ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी इंस्टाग्राम यूजर vipss_nakrani के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
वर्तमान में लखनऊ में तैनात हरदयाल सिंह के मुताबिक 19 अगस्त की रात अर्जुन चौहान ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी। अर्जुन के अनुसार, इंस्टाग्राम आईडी से आए मेसेज में आरोपी ने प्रमोशन कराने की आड़ में बातचीत शुरू की और बाद में एक करोड़ रुपये का ऑफर देकर मैच फिक्स करने का प्रस्ताव रखा।
आरोपी ने कहा कि उसे टीम से ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो उसके निर्देशों पर खेले। भुगतान अमेरिकी डॉलर में करने की बात भी कही गई। यहां तक कि आरोपी ने मैनेजर से कहा कि वह एक करोड़ में से 50 लाख रुपये खुद रख ले। हालांकि, अर्जुन चौहान ने इस प्रस्ताव को सख्ती से ठुकरा दिया और इसकी सूचना बीसीसीआई को भी दी।
बीसीसीआई की आंतरिक जांच में भी इस मामले की पुष्टि हुई। आरोप है कि संदिग्ध यूजर मैनेजर का पीछा कर रहा था। मैचों को फिक्स करने के लिए दबाव डाल रहा था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। टीम मैनेजर का बयान दर्ज किया जाएगा और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।






