
जालौन,14 नवंबर 2024
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में दबंग लोगों ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश तिवारी के बेटे शिवा तिवारी को कार से कुचलने का प्रयास किया। शिवा अपने दोस्तों के साथ घर के पास खड़ा था, जब कार सवारों ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। दोस्तों ने उसे खींचकर बचा लिया, और आरोपी मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, और हड़कंप मचने के बाद शिवा और बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिवा तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर नीरज दुबे ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।