
देहरादून,6 मार्च 2025:
उत्तराखंड के देहरादून में चोरी की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात ने सबको हक्का-बक्का कर दिया है, जहां चोरों ने मुर्दों को भी नहीं बख्शा! उत्तराखंड की राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर में 3 मार्च की रात चोरों ने धावा बोला और 8 एसी कंप्रेसर उड़ा ले गए। हैरानी की बात ये कि इतनी बड़ी चोरी हुई और न पुलिस को भनक लगी, न ही अस्पताल प्रशासन को खबर हुई। ये कोई पहला मौका नहीं है, पहले भी यहां से पानी की टोंटियां तक चुराई जा चुकी हैं, लेकिन इस बार चोरों ने सारी हदें पार कर दीं।
सुनसान माँर्चरी बनी चोरों का निशाना
दून अस्पताल के CMO डॉ.रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चोरी मुर्दाघर के पिछले हिस्से से हुई, जहां एसी कंप्रेसर रखे थे। यह इलाका बेहद सुनसान है और वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था। आगे के हिस्से में कैमरे जरूर हैं, जिनकी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। CMS का कहना है कि सुरक्षा के लिए गार्ड और कैमरे हैं, मगर माँर्चरी की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। अब इस लापरवाही के बाद सुरक्षा कड़ी करने की बात हो रही है।
पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग
अस्पताल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, लेकिन चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। जिस शातिराना तरीके से चोरी हुई, उससे साफ है कि चोरों ने पहले रेकी की थी। पास में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोर बेफिक्र होकर सामान ले उड़े। यह घटना अस्पताल और पुलिस की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाती है। क्या चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब होगी, या ये मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा? जनता इंतजार में है!






