Business

ऑटो और आईटी शेयरों ने बिगाड़ी बाजार की चाल, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी में आई कितनी गिरावट

घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी बरकरार है, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा और निफ्टी करीब 50 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा।

बिजनेस डेस्क, 14 जनवरी 2026:

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर 83,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी भी करीब 50 अंक फिसलकर 25,700 के आसपास ट्रेड करता नजर आया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट दर्ज की गई।

बाजार में ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। दूसरी ओर मेटल सेक्टर में 0.79 फीसदी की बढ़त बनी हुई है, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला। निवेशक फिलहाल चुनिंदा शेयरों में ही खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

एशियाई बाजारों में आज मिला जुला कारोबार देखने को मिला। कोरिया का कोस्पी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 4,703 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.53 फीसदी उछलकर 54,370 पर कारोबार कर रहा है। वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.90 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.20 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है। अमेरिका में 13 जनवरी को डाउ जोन्स 0.80 फीसदी गिरकर 49,191 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक और एसएंडपी 500 में भी हल्की गिरावट रही।

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,499 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,181 करोड़ रुपये की खरीदारी की। दिसंबर 2025 में विदेशी निवेशकों ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को संभालने का काम किया। वहीं मंगलवार को भी बाजार में गिरावट रही थी और सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 83,628 पर, जबकि निफ्टी 58 अंक गिरकर 25,732 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button