PoliticsReligiousUttar Pradesh

बुरे फंसे अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद

लखनऊ, 23 सितंबर 2024

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मारपीट, धमकाने और जबरना उठा ले जाने का मुकदमा दर्ज होने के बाद अवधेश प्रसाद का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी लोकप्रियता से घबरा गई है,मेरे बेटे अजीत प्रसाद को अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उप चुनाव में उम्मीदवार बना दिया है ,चुनाव में अजीत जीत रहा है ,इससे घबरा कर बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये बहुत महंगा पड़ेगा। अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में एक पासी की पुलिस अत्याचार से हार्ट अटैक से मौत हो गई है ,हम ये मुद्दा उठा रहे हैं और अब उसे दबाने के लिए बीजेपी ये झूठे आरोप लगवा रही है ।

मिल्कीपुर उपचुनाव के पहले अयोध्या में अवधेश प्रसाद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से सियासत गरमा गई है। फैज़ाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अयोध्या में अपहरण, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। रवि तिवारी नाम के शख्स की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। अवधेश प्रसाद ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। रवि तिवारी नाम के शख्स का आरोप है कि अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद शनिवार दोपहर 5-6 गाड़ियों में आए और उन्हें ज़बरदस्ती गाड़ी में ले गए। फिर उनके साथ मारपीट की गई। 

उधर अवधेश प्रसाद इसे बीजेपी की साजिश बता रहे है। अवधेश प्रसाद का कहना है कि अयोध्या की हार का बदला बीजेपी साजिश करके लेना चाहती है लेकिन वो कामयाब नहीं होगी। हालांकि बीजेपी इन आरोपों से इंकार कर रही है। बीजेपी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कुछ कामयाबी मिल गई है इसलिए गुंडागर्दी शुरू हो गई है। अयोध्या बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अभी कुछ सीट जीत गई है इसलिए फिर से गुंडागर्दी शुरू हो गई है। अवधेश प्रसाद का यह आरोप गलत है कि उनके खिलाफ कोई साजिश हो रही है। अवधेश प्रसाद के बेटे की छवि पहले से ही खराब है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button