बाराबंकी, 7 नवंबर 2025:
बाराबंकी मुख्यालय स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय दसवीं सब-जूनियर बालक-बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 जिलों से तीरंदाज अपना हुनर दिखाने पहुंचे हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी ने तीर चलाकर किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 जिलों से कुल 385 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास और प्रदर्शन के लिए स्टेडियम में लगभग 40 स्टैंड बनाए गए हैं। पर्यवेक्षक बलराम कृष्ण यादव ने बताया कि प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और प्रतियोगिता पूरे जोश व अनुशासन के साथ आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान स्टेडियम में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।






