नई दिल्ली, 14 सितंबर 2024
केंद्रशासित प्रदेश अंडमान एंड निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी को अब ‘पोर्ट ब्लेयर’ नहीं कहा जाएगा. गृह मंत्रालय ने ‘पोर्ट ब्लेयर’ का नाम बदलने का फैसला किया है. ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है. अमित शाह ने X पर बताया कि गृह मंत्रालय ने 13 सितंबर को ‘पोर्ट ब्लेयर’ का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है.
गृह मंत्री ने कहा कि ये निर्णय देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त करने के लिए लिया गया है. बता दें कि पोर्ट ब्लेयर का नाम ईस्ट इंडिया कंपनी के ब्रिटिश नौसेना अधिकारी कैप्टन Archibald Blair के नाम पर रखा गया था.
केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह केंद्रीय गृह मंत्रालय के डायरेक्ट प्रशासनिक नियंत्रण में आता है. अंडमान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध समुद्री जीवन, वनस्पतियों और जीवों के लिए दुनिया में मशहूर है, जो 836 द्वीपों, टापुओं और चट्टानों में फैले हुए हैं.