NationalUttar Pradesh

अयोध्या दीपोत्सव 2025 : रामकथा पार्क में सजेगा राजदरबार…योगी करेंगे श्रीराम का राजतिलक

अयोध्या, 18 अक्टूबर 2025:

अयोध्या दीपोत्सव-2025 के ऐतिहासिक आयोजन के लिए पूरी तरह सज चुकी है। सरयू किनारे स्थित रामकथा पार्क में भगवान श्रीराम के राजतिलक समारोह की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 19 अक्टूबर को स्वयं भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इस दौरान मंच पर राजदरबार की थीम पर भव्य सजावट की गई है।

अयोध्या में ​दीपोत्सव पर प्रभु श्री राम के भव्य स्वागत के लिए स्थानीय कारीगरों के हाथों से लाखों दीये रोशन होने को बेताब हैं। स्थानीय प्रशासन के साथ पर्यटन विभाग व अन्य आला अफसर लगातार तैयारियों पर नजर जमाएं हैं। रविवार को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्रिमंडल के सदस्य, साधु-संत और हज़ारों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

दीपोत्सव कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

सुबह 10:00 बजे – साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप शामिल होंगे। इस शोभायात्रा में देशभर के लोक कलाकार पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे और पुष्प वर्षा के साथ झांकियों का स्वागत किया जाएगा।

– दोपहर 2:00 बजे : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क में झांकियों का स्वागत करेंगे। इसी दौरान पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से भगवान के स्वरूप पार्क के हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां मुख्यमंत्री उनकी अगवानी करेंगे।

– शाम 5:00 बजे : मुख्यमंत्री सरयू तट पर पहुंचकर 2100 अर्चकों द्वारा की जाने वाली महाआरती में शामिल होंगे। इसके बाद राम की पैड़ी पर 26 लाख 11 हजार 101 दीपों से जगमगाते नए विश्व रिकॉर्ड का साक्षी पूरा देश बनेगा।

– गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम मौके पर मौजूद रहेगी और मुख्यमंत्री को प्रमाणपत्र सौंपेगी।

महाआरती के बाद मुख्यमंत्री सरयू पुल से ग्रीन आतिशबाज़ी के शानदार नज़ारे देखेंगे। वहीं, लेजर और ड्रोन शो से रामकथा की गाथा आकाश में उकेरी जाएगी। इसके बाद सीएम योगी रामकथा पार्क में विदेशी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला का आनंद लेंगे। मुख्यमंत्री योगी अगले दिन सुबह वे कारसेवक पुरम में साधु-संतों के साथ भोज में शामिल होंगे और फिर गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button