अयोध्या, 6 जनवरी 2026:
अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शहर के समग्र विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और आयुक्त की मौजूदगी में अयोध्या की यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पर्यावरण और आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाने से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में रामपथ को और सुचारु व सुंदर बनाने पर खास ध्यान दिया गया। लता मंगेशकर चौक से बिरला धर्मशाला तक स्थित दुकानों की छाजन और शेड को व्यवस्थित करने का फैसला लिया गया, ताकि राहगीरों और श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी न हो।
पार्किंग व्यवस्था होगी बेहतर, रामपथ पर सुविधाएं और हरियाली
नाका फतेहगंज क्षेत्र में नई पार्किंग व्यवस्था विकसित करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही चौक स्थित एक विद्यालय परिसर में वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। रामपथ पर यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए नए सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि मार्ग पर हरियाली बनी रहे और माहौल भी बेहतर हो।

कॉलोनियों की व्यवस्था होगी दुरुस्त
बैठक में तय किया गया कि अयोध्या में विकसित होने वाली नई कॉलोनियों को पूरी तरह नियोजित और सुव्यवस्थित स्वरूप में बसाया जाएगा। इसके अलावा रामचंद्र परमहंस वार्ड के नयापुरवा और अशोक सिंघल नगर वार्ड के अहिरान क्षेत्र में स्थित कॉलोनियों की व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाएगा।
सीवर और सुरक्षा पर भी फैसला
हनुमान कुंड वार्ड के गुड़ियाना इलाके में सक्शन मशीन के जरिए सीवर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। वहीं कौशलपुरी और साकेतपुरी कॉलोनियों में लंबे समय से चली आ रही सीवर समस्याओं को सुधारने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या कैंट क्षेत्र के फुटपाथों पर रेलिंग लगाने की भी योजना को मंजूरी दी गई, ताकि पैदल चलने वालों को सुरक्षित रास्ता मिल सके।
बैठक में मंडलायुक्त राजेश कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीका राम फुंडे, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराग जैन सहित अन्य अधिकारी और बोर्ड सदस्य मौजूद रहे।






