National

PM मोदी के लिए अयोध्या को संवारने में जुटे अफसर… 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने राजर्षि मेडिकल कॉलेज से गंजा गांव तक जाने वाले मार्ग को फोरलेन रूप में लगभग पूरा कर दिया है। इसी मार्ग से एयरपोर्ट के प्रस्तावित दूसरे टर्मिनल का रास्ता भी निकलेगा

अयोध्या, 23 नवंबर 2025:

राम मंदिर में 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय अलर्ट मोड में है। व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए विभागों ने रिकॉर्ड समय में काम निपटाया है। इसी क्रम में मात्र 48 घंटे के भीतर फोरलेन सड़क का निर्माण भी पूरा कर लिया गया।

बता दें कि जैसे ही 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के आने की जानकारी संबंधित विभागों को मिली, शहर की कई प्रमुख सड़कों पर तेजी से काम शुरू हो गया। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने राजर्षि मेडिकल कॉलेज से गंजा गांव तक जाने वाले मार्ग को फोरलेन रूप में लगभग पूरा कर दिया है। इसी मार्ग से एयरपोर्ट के प्रस्तावित दूसरे टर्मिनल का रास्ता भी निकलेगा, जिसका निर्माण जारी है।

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

अयोध्याधाम बस स्टेशन के सामने स्थित अयोध्या-गोरखपुर ओवरब्रिज को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं हलकारा पुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज को भी सेतु निगम ने तैयार कर प्रशासन को सौंप दिया है। प्रधानमंत्री स्तर की किसी परियोजना के शिलान्यास या लोकार्पण को लेकर अधिकारी औपचारिक रूप से जानकारी देने से बचते हैं, लेकिन विकास की रफ्तार खुद बयां कर रही है कि तैयारियां उच्च स्तर की हैं।

प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पास भी नगर निगम ने तेजी से सफाई, रंगाई-पुताई और व्यवस्थाओं को पुख्ता किया है। विश्वविद्यालय परिसर की घेराबंदी कर गंदे पानी को छिपाया गया है, वहीं सड़क डिवाइडरों पर नया पेंट चढ़ाया जा रहा है। सआदतगंज-अयोध्या बाईपास पर लगे पौधों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। रामनगरी की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर खराब स्ट्रीट लाइटें बदली जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button